Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी का नया अल्फा 7-एस मिररलेस कैमरा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 23 May 2014 10:39 AM (IST)

    सोनी ने अपने कैमरा सीरीज में एक और नाम जोड़ते हुए अल्फा 7 एस कैमरा मार्केट में उतारा है। यह 4 के रिजॉल्यूशन का कैमरा है जो यूजर्स को एचडी कैमरा क्वालिटी का अनुभव देगा। अल्फा- 7 एस में काफी हद तक डीएसएलआर कैमरे वाली खूबियां भी हैं। यह डिवाइस डीएसएलआर के साइज की तुलना में छोटा है। साथ ही इसके व्यूफाइंडर से मिरर भी हटा दिया गया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सोनी ने अपने कैमरा सीरीज में एक और नाम जोड़ते हुए अल्फा 7 एस कैमरा मार्केट में उतारा है। यह 4 के रिजॉल्यूशन का कैमरा है जो यूजर्स को एचडी कैमरा क्वालिटी का अनुभव देगा।

    अल्फा- 7 एस में काफी हद तक डीएसएलआर कैमरे वाली खूबियां भी हैं। यह डिवाइस डीएसएलआर के साइज की तुलना में छोटा है। साथ ही इसके व्यूफाइंडर से मिरर भी हटा दिया गया है।

    अल्फा- 7 एस कैमरा आपको फुल एचडी क्वालिटी की तस्वीरें व वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा देगा। इस डिवाइस में 60पी, 60आई, 30पी व 24पी के फ्रेम वाले एचडी वीडियो रिकार्ड हो जाते हैं। इसके साथ ही यह कैमरा एवीसीएचडी व एमपीफोर कोड में भी रिकार्डिंग करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस का प्रिज्म इसका साइज व वजन दोनों कम कर देता है। यह प्रिज्म व्यूफाइंडर की जरूरत को भी कम करता है इसलिए यह आसानी से पॉकेट में फिट हो सकता है। इसके अतिरिक्त इस डिवाइस में आपको वह सभी फीचर्स मिलेंगे जो एक कम बजट वाले डिजिटल कैमरे में होने चाहिए। इसके अलावा डिवाइस में एक्सएलआर माइक्रोफोन सपोर्ट व ऑडियो-वीडियो कंट्रोल भी मौजूद है।

    सोनी का ए7एस एक 12 मेगापिक्सल वाला कैमरा है जो पहली बार 4के वीडियो के लाभ के साथ मार्केट में आया है और जिसकी मदद से यूजर फुल फ्रेम सेंसर की विशेषता की सुविधा ले सकता है।

    पढ़ें: सोनी का नया पोर्टेबल चार्जर

    पढ़ें: एक्सपीरिया डिवाइसेज के लिए खास कीबोर्ड