Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैकबैरी और इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किए अपने नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 10:05 AM (IST)

    भारत में इनफिनिक्स और ब्लैकबैरी ने अपने Hot 4 Pro, Note 4 और BlackBerry KEYone लॉन्च किए हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्लैकबैरी और इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किए अपने नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मंगलवार को तीन नए हैंडसेट पेश किए गए हैं। चीन की कंपनी इनफिनिक्स मोबिलिटी ने दो नए स्मार्टफोन्स Hot 4 Pro और Note 4 लॉन्च किए हैं। Infinix Hot 4 Pro की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, Infinix Note 4 की कीमत 8,999 रुपये है। इन्हें एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह दोनों ही फोन ड्यूल सिम और 4G VoLTE को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा कनाडा की टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लैकबैरी ने KEYone स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया आखिरी हैंडसेट बताया जा रहा है। इसे 8 अगस्त को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Hot 4 Pro:

    इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने 45 घंटे का टॉकटाइम और 660 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया है। यह XOS आधारित एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता हैं।

    Infinix Note 4:

    इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4300 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी ने 45 घंटे का टॉकटाइम और 660 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है। यह XOS 2.2 आधारित एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं।

    BlackBerry KEYone:

    इसमें 4.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3505 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    100 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स Selfie 2

    ड्यूल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए मेजू प्रो7 और प्रो7 प्लस, जानें कीमत और फीचर्स

    शाओमी मी 5एक्स और इंटेक्स एक्वा पावर 4 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स