Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने लांच किया मेटल फोन गैलेक्सी अल्फा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Sep 2014 02:52 PM (IST)

    सैमसंग ने भारत में अपना गैलेक्सी अल्फा फोन लांच किया। 6.7 मिमी की मोटाई वाला यह फोन गैलेक्सी सीरीज का सबसे पतला फोन है। यह डिवाइस अक्टूबर के पहले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपना गैलेक्सी अल्फा फोन लांच किया। 6.7 मिमी की मोटाई वाला यह फोन गैलेक्सी सीरीज का सबसे पतला फोन है।

    यह डिवाइस अक्टूबर के पहले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगा।

    यह डिवाइस ऑक्टाकोर सैमसंग एक्जाइनोस प्रोसेसर से लैस है। इसके चार कोर 1.8 जीएचजेड व अन्य चार 1.3 जीएचजेड प्रोसेसर पर चलते हैं। इस डिवाइस में 2 जीबी का रैम व 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। अल्फा माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.7 इंच सुपर एमोल्ड स्क्रीन है। 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे व 2.1 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले इस फोन में एंड्रायड 4.4 किटकैट व सैमसग का टचविज यूजर इंटरफेस है। इन सब के साथ इसमें हर्ट रेट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

    सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने कहा, 'कंज्यूमर्स की जरूरतों और चाहत को ध्यान में रखकर गैलेक्सी अल्फा को डिजायन किया गया है।'

    इस नये स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है।

    पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी एस5 से बेहतर है आईफोन 6 व 6 प्लस

    पढ़ें: सैमसंग के गैलेक्सी एस 5 व गैलेक्सी नोट 4 जल्द ही होंगे एंड्रायड एल से अपडेट