Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी एस 5 से बेहतर है आईफोन 6 व 6 प्लस

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Sep 2014 05:49 PM (IST)

    विश्व में ग्राहकों को बेहतरीन स्मार्टफोन देने वाली कंपनियों में एपल व सैमसंग का नाम हमेशा से ही आगे रहा है। केवल अच्छे डिवाइस ही नहीं बल्कि समय-समय पर मार्केट में सरगर्मी का माहौल बनाने का श्रेय भी इन्हीं दो कंपनियों को जाता है। यही कारण है कि विभिन्न संस्थाएं इन कंपनियों द्वारा निकाले गए डिवाइस पर अध्ययन करती रहती हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। विश्व में ग्राहकों को बेहतरीन स्मार्टफोन देने वाली कंपनियों में एपल व सैमसंग का नाम हमेशा से ही आगे रहा है। केवल अच्छे डिवाइस ही नहीं बल्कि समय-समय पर मार्केट में सरगर्मी का माहौल बनाने का श्रेय भी इन्हीं दो कंपनियों को जाता है। यही कारण है कि विभिन्न संस्थाएं इन कंपनियों द्वारा निकाले गए डिवाइस पर अध्ययन करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक कंपनी द्वारा किए गए एक अध्ययन की रिपोर्ट यह बताती है कि एपल का आईफोन 6 व आईफोन 6 प्लस सैमसंग के गैलेक्सी एस5 से कई गुणा ज्यादा टिकाऊ है।

    इसमें कोई शक नहीं कि सैमसंग का गैलेक्सी एस5 स्मार्टफोन पिछले साल लांच हुए सभी स्मार्टफोन में सबसे उच्च मांग वाला डिवाइस रहा है। अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को की कंपनी 'स्क्वायर ट्रेड' के अध्ययन का कहना है कि आईफोन 6 जिसमें 4.7 इंच के डिस्प्ले वाली स्क्रीन है, मार्केट में मौजूद सभी स्मार्टफोन से बेहतर है।

    वहीं दूसरी ओर कंपनी का यह भी कहना है कि एपल का दूसरा फोन आईफोन 6 प्लस जिसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले है उसकी स्क्रीन बढि़या तो है ही लेकिन इस फोन का हाथ से फिसलकर गिरने का डर ज्यादा है।

    स्क्वायर ट्रेड द्वारा किए गए इस अध्ययन में पिछले साल मार्केट में आए सैमसंग के गैलेक्सी एस5 व एपल के आईफोन 5 की भी तुलना भी शामिल है। कंपनी द्वारा स्क्रीन स्लाइड टेस्ट में आईफोन 5 को गैलेक्सी एस5 से ज्यादा अंक दिए गए हैं।

    अंत में रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चारों स्मार्टफोन की यदि तुलना की जाए तो इनमें अंतर मौजूद तो है लेकिन इतना बड़ा भी नहीं जो आसानी से परखा न जा सके।

    स्क्वायर ट्रेड द्वारा किए गए इस अध्ययन में आठ तत्वों पर काम किया गया है जिसमें से आकार, वजन, पकड़ व फोन के विभिन्न गुण को परखना शामिल है। इसके अलावा कौन सा डिवाइस हाथों से कितना ज्यादा फिसलता है इस बात पर भी अध्ययन किया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में डिवाइस को ऊंचाई से फेंकने व पानी में ज्यादा देर तक रखने जैसे टेस्ट भी शामिल हैं।

    कंपनी का कहना है कि इन सभी अध्ययन को करने के लिए रोबोट इस्तेमाल किए जाते हैं। इन टेस्ट में हर एक तत्व पर 1 से 10 तक अंक दिए जाते हैं जिनके आधार पर निष्कर्ष निकाला जाता है।

    इस अध्ययन में आईफोन 6 व आईफोन 6 प्लस ने स्लाइड टेस्ट को आसानी से पार कर लिया लेकिन आईफोन 5एस व गैलेक्सी एस5 को बुरे अंक मिले। आईफोन 6 प्लस ने यूं तो सभी टेस्ट आसानी से पार कर लिया लेकिन 4 फीट की ऊंचाई से फोन को फेंके जाने पर फोन की स्क्रीन बच तो गई पर इसका केस ग्लास से निकलकर अलग हो गया।

    इसके अलावा पानी में 10 सेकेंड तक रखे जाने वाले टेस्ट को सभी डिवाइस ने आसानी से पार कर लिया। इस अध्ययन के बाद दोनों कंपनियों के बीच माहौल कितना गर्म होगा यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ग्राहकों को इन डिवाइस पर बहस करने का नया विषय जरूर मिल गया है।

    पढ़ें: सैमसंग के गैलेक्सी कोर 2 स्मार्टफोन की कीमत में कमी

    पढ़ें: सैमसंग व एपल में लगी होड़