Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लांच हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 4, जानिए फीचर्स

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Sep 2014 11:57 AM (IST)

    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार सैमसंग ने बेहतरीन डिवाइस 'गैलेक्सी नोट 4' को लांच किया है। बर्लिन में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी समारोह 'आइएफए' के दौरान सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 4 के साथ-साथ दो और डिवाइस, गैलेक्सी नोट एज व गियर वीआर को भी लांच किया है। इसके अलावा सैमसंग ने समारोह में पिछले एक सप्ताह से स

    Hero Image

    नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार सैमसंग ने बेहतरीन डिवाइस 'गैलेक्सी नोट 4' को लांच किया है। बर्लिन में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी समारोह 'आइएफए' के दौरान सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 4 के साथ-साथ दो और डिवाइस, गैलेक्सी नोट एज व गियर वीआर को भी लांच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा सैमसंग ने समारोह में पिछले एक सप्ताह से सुर्खियां बटोर रही सैमसंग गियर स्मार्टवॉच को भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दर्शकों के समस्त प्रस्तुत किया है।

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 की विशेषताओं को लेकर पहले से ही कई कयास लगाए गए हैं। यह टैबलेट 5.7 इंच डिस्प्ले के साथ मार्केट में आया है। कहा जा रहा है कि सैमसंग द्वारा नोट सीरीज के डिस्प्ले रेजोल्यूशन को और भी बेहतर बनाया जा रहा है। इससे पहले लांच हुए गैलेक्सी नोट 3 में आपको फुल एचडी 1080X1920पी का रेजोल्यूशन देखने को मिला था लेकिन गैलेक्सी नोट 4 में आपको क्यूएचडी 1440X2560पी का बेहतरीन रेजोल्यूशन मिलेगा।

    उच्च दर्जे के रेजोल्यूशन के अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 और भी ऐसी कई विशेषताएं हैं जो पिछले टैबलेट की तुलना में बढ़कर हैं। टैबलेट में 1.9 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर+1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है। टैबलेट के अंतर्रष्ट्रीय मॉडल में 2.7 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रेगन 805 प्रोसेसर डाला गया है।

    इसके अलावा यह डिवाइस 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मेमोरी व 3200 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसके साथ टैबलेट में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। सैमसंग एस5 की तरह ही इस टैबलेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर व होम-की फीचर डाला गया है। इसके अलावा बैरोमीटर व हॉल सेंसर भी मौजूद है इस डिवाइस में।

    सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी नोट 4 में सैमसंग एस5 में डाला गया इंटरफेस ही इस्तेमाल किया गया है। एस पैन स्टाइलस को इस्तेमाल करने लायक सॉफ्टवेयर भी डाला गया है। इसके अलावा मल्टी विंडोज व एस नोट एप जैसे फीचर से भी लैस है यह टैबलेट।

    डिवाइस को और भी शानदार बनाते हुए कंपनी ने स्वारोव्स्की की मदद ली है जिसके जरिये ऐसे कवर तैयार किए गए हैं जो बेहद चमकदार रंगों से बनाए गए हैं।

    समारोह में टैबलेट की एक और खासियत को दर्शाया गया और वो यह कि पहली बार किसी डिवाइस में एक अलग डिस्प्ले भी डाला गया है। गैलेक्सी नोट 4 के बाईं तरफ एक डिस्प्ले है जिसपर जरूरी नोटिफिकेशन दिखाई देगा जैसे कि यदि आप वीडियो देख रहे हैं तो आपको परेशान ना करते हुए ये नोटिफिकेशन मेन स्क्रीन पर आने के बजाय इस साइड डिस्प्ले पर आएंगी।

    समारोह में सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 के अलावा गैलेक्सी नोट एज व गियर वीआर को भी लांच किया गया है। गैलेक्सी नोट एड्ज में 5.6 इंच डिस्प्ले, 2560X1440+160पी रेजोल्यूशन, 32जीबी व 64जीबी इंटरनल मेमोरी के ऑप्शंस व 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। इसके अलावा डिवाइस में एंड्रायड किटकैट व गैलेक्सी नोट 4 की तरह का कैमरा क्वालिटी दिया गया है।

    सैमसंग का कहना है कि यह सभी प्रोडक्ट इस वर्ष के अंत तक रिलीज कर दिए जाएंगे व साथ ही इनकी कीमत का खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा।

    पढ़ें: नए डिवाइस की धूम

    पढ़ें: कुछ दिनों के लिए कम कीमत पर बिकेगा गैलेक्सी के जूम