Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Galaxy Tab A 8.0, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Oct 2017 10:51 AM (IST)

    स्मार्टफोन बाजार में कई नए हैंडसेट लॉन्च किए जाते हैं। इस खबर में हम आपको ऐसे ही दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें से एक लॉन्च किया जा चुका है और एक लॉन्च किया जाना है

    5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Galaxy Tab A 8.0, जानें कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इंडिया ने भारत में गैलेक्सी टैबलेट टैब ए 8.0 2017 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 17,990 रुपये है। इसे गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में देशभर के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में OnePlus 5T हैंडसेट भी लॉन्च किया जा सकता है। खबरों की मानें तो इसे नवंबर में पेश किए जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट टैब ए 8.0 2017 के फीचर्स:

    इसमें 8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह टैबलेट 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में एक 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।

    इसमें सैमसंग के दो सबसे लोकप्रिय फीचर दिए गए हैं। पहला ब्लू लाइट फिल्टर और दूसरा स्मार्ट व्यू फीचर। स्मार्ट व्यू फीचर के जरिए इसे टेलीविजन के साथ वायरलेस तरीके से कनेक्ट किया जा सकता है।

    OnePlus 5T:

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस कंपनी जल्द ही 5T हैंडसेट लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि वनप्लस 5 और 5T में कई अंतर देखे जा सकते हैं। इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होने की उम्मीद है। इसके बेजल काफी पतले और एजेज कर्व्ड होंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वनप्लस 5 कई क्षेत्रों में आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। ऐसे में कंपनी नया मॉडल पेश करने के बारे में सोच रही है।

    यह भी पढ़ें:

    माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मोबाइल प्लेटफॉर्म आधिकारिक रुप से हुआ बंद

    वोडाफोन, आइडिया और जियो 5जी नेटवर्क पर कर रहे काम

    6GB रैम वाले ये स्मार्टफोन्स 5000 रु तक के डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं सस्ते में

     

    comedy show banner
    comedy show banner