Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइविंग के समय ये फोन आपकी तरफ से देगा कॉलर को जवाब

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2016 01:09 PM (IST)

    Samsung ने बजट फोन्स की रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy J3 (6) 8,990 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है। यह डिवाइस ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए 31 मार्च से उपलब्ध हो चुकी है। इसमें एक S Bike Mode दिया गया है

    Samsung ने बजट फोन्स की रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy J3 (6) 8,990 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है। यह डिवाइस ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए 31 मार्च से उपलब्ध हो चुकी है। इसमें एक S Bike Mode दिया गया है, जिसमं, NFC इंटिग्रेटेड है। यह फीचर बाइक राइडर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: क्विक चार्ज और 3000mAh बैटरी के साथ Xiaomi Mi 5 हुआ भारत में लांच, जानें सारी खूबियां

    इस फीचर की खास बात यह है कि बाइक राइडर राइड के समय आने वाली कॉल्स का रिप्लाई प्री-रिकॉर्डेड मैसेज के द्वारा दे सकते हैं। यह मैसेज 14 भाषाओं में रिकॉर्ड होगा। बाइक राइडर कुछ कॉन्टैक्ट्स को महत्वपूर्ण मार्क कर सकते हैं ताकि बाइक राइड के टाइम भी नोटिफिकेशन मिलते रहे। इस बजट फोन में S Bike Mode का होना इसे खास बनाता है।

    Samsung Galaxy J3 (6)एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 पर चलता है, इसमें 5 इंच एचडी(720x1280पिक्सल) सुपर एमोल्ड डिस्प्ले है, 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर 1.5जीबी रैम के साथ है, इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    पढ़े: 2 टचस्क्रीन, 4जीबी रैम और 408 घंटे बैटरी बैकअप देता है जियोनी का यह पहला फ्लिप स्मार्टफोन

    इस डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ 8एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है। फोन का माप 142.3x71x7.9 मिमी है और वजन 138 ग्राम है।

    कनेक्टिविटी के लिए 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फीचर्स शामिल किए गए है। इसकी बैटरी 2600एमएएच है।