Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 टचस्क्रीन, 4जीबी रैम और 408 घंटे बैटरी बैकअप देता है जियोनी का यह पहला फ्लिप स्मार्टफोन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2016 09:43 AM (IST)

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी अपना पहला फ्लिप एंड्रायड स्मार्टफोन Gionee W909 लांच कर दिया है। इस फोन की खास बात इसकी डुअल टचस्क्रीन, 4जीबी रैम और 408 घंटे का बैटरी बैकअप है।

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी अपना पहला फ्लिप एंड्रायड स्मार्टफोन Gionee W909 लांच कर दिया है। इस फोन की खास बात इसकी डुअल टचस्क्रीन, 4जीबी रैम और 408 घंटे का बैटरी बैकअप है।फिलहाल फोन को चीन की मार्केट में 3999 युआन यानि तकरीबन 41000 रुपये में उतारा गया है। वहां की लोकल मार्केट में बिक्री के लिए इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन जल्दी ही भारतीय बाजार में भी लांच किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: 3GB रैम, 4100mAh बैटरी के साथ शाओमी के इस बजट फोन की स्पेसिफिकेशन्स कर देंगी आपको हैरान

    Gionee W909 के ये हैं खास फीचर्स:

    1.इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल टचस्क्रीन से लैस जियोनी का यह पहला फ्लिप फोन है।

    2.यह डिवाइस मेटल से बिल्ड है और इसके स्पेसिफिकेशन्स एकदम प्रीमियम फोन वाले है।
    फ्लिप फोन डुअल सिम है और एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।

    3.फोन में 4.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और बाहर वाले डिस्प्ले में 2.5 डी ग्लास है।
    फोन में ओक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6755 एम प्रोसेसर, 4जीबी रैम के साथ है।

    4.इंटरनल मैमोरी 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    पढ़े: लावा ने लांच किया 32 जीबी मैमोरी और 22 भाषाओं को सपोर्ट करने वाला फोन, कीमत केवल 1500 रुपये

    5.Gionee W909 में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश फीचर के साथ रियर कैमरा 16 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है।

    6.कनेक्टिविटी के लिए 4जी, ब्लूटूथ वी 4.0, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

    7.यह स्मार्टफोन रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है और इसके रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

    8.इसकी बैटरी 2530 एमएएच की है जोकि 29.7 घंटे का टॉकटाइम और 408 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है