डबल डाटा ऑफर के साथ सैमसंग ने लांच किया ब्रैंड न्यू गैलेक्सी जे2(2016), जानें क्या है खास
सैमसंग ने एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2(2016) लांच कर दिया है। 9750 रुपये वाला ये फोन स्मार्ट ग्लो फीचर और टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी से लैस है
सैमसंग ने एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2(2016) लांच कर दिया है। 9750 रुपये वाला ये फोन नई तकनीक स्मार्ट ग्लो फीचर और टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी से लैस है। डुअल सिम इस स्मार्टफोन की बिक्री 14 जुलाई से शुरु कर दी जाएगी जिसके बाद यूजर्स इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि इस हैंडसेट के साथ कंपनी एयरटेल का डबल डाटा ऑफर भी दे रही है। यही नहीं, इस हैंडसेट में ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और एस बाइक मोड भी दिया गया है।
पढ़े, सबसे सस्ता फोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बैल्स ने लांच किए 6 नए फोन्स
सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) के फीचर्स:

5 इंच की सुपर एमोलेड एचडी डिस्प्ले के साथ इस फोन में 1.5 जीबी की रैम दी गई है। 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी8830 प्रोसेसर से लैस ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ इसमें ग्राफिक्स के लिए माली-400एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो उसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी का रियर ऑटो फोक्स कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि रियर कैमरा एफ/2.2 अपर्चर वाले लेंस से लैस है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 2600 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।