सबसे सस्ता फोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बैल्स ने लांच किए 6 नए फोन्स
फ्रीडम 251 की डिलीवरी अब तक शुरु भी नहीं हो पाई है और रिंगिंग बैल कंपनी ने 6 नए फोन लांच कर दिए हैं। जिनमें 2 स्मार्टफोन है और 4 फीचर फोन है
फ्रीडम 251 की डिलीवरी अब तक शुरु भी नहीं हो पाई है और रिंगिंग बैल कंपनी ने 6 नए फोन लांच कर दिए हैं। जिनमें 2 स्मार्टफोन है और 4 फीचर फोन है। स्मार्टफोन्स की बात करें तो रिंगिंग बेल्स एलिगेंट की कीमत 3999 रुपये हैं तो वहीं, रिंगिंग बेल्स एलिगेंस की कीमत 4499 रुपये है।
पढ़े, 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ लांच हुआ BLU Energy XL स्मार्टफोन
रिंगिंग बेल्स एलिगेंट के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 3जी कनेक्टिविटी के साथ इस फोन में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, रेडियो और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोटेग्राफी के लिए 8 एमपी का रियर और 3.2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा ये फोन 1 जीबी के डीडीआर3 रैम और 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। यही नहीं, 2500 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी ने 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया है।
रिंगिंग बेल्स एलिगेंस के फीचर्स:
वैसे तो इसके सारे फीचर्स रिंगिंग बेल्स एलिगेंट जैसे ही हैं। फर्क सिर्फ कुछ स्पेसिफिकेशन्स का है। 4जी सपोर्ट के साथ ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 3जी नेटवर्क पर 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 4जी पर 8 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा करती है।
इसके साथ ही कंपनी ने 4 फीचर फोन भी लांच किए हैं। हिट, किंग, बॉस और राजा नाम से इन फोन्स की कीमत 699 रुपये से 1099 रुपये के बीच की है।
पढ़े, अब टीवी देखने का अनुभव होगा और भी शानदार, सैमसंग ने बेहतर तकनीक के साथ लांच किए 44 नए टीवी
1- किंग और बॉस स्मार्टफोन 2.4 इंच के टीएफटी डिस्प्ले वाले हैं। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। 1800 एमएएच की बैटरी वाले किंग फोन और 2000 एमएएच वाले बॉस मॉडल की कीमत 899 रुपये है।
2- राजा फोन के ज्यादातर फीचर्स किंग की तरह है फर्क सिर्फ डिस्पले का है। राजा फोन में 2.8 इंच की टीएफटी डिस्पले दी गई है।
3- 699 रुपये वाले हिट फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1250 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।