5,000 एमएएच की बैटरी के साथ लांच हुआ BLU Energy XL स्मार्टफोन
स्मार्टफोन निर्माता ब्लू कंपनी मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन एनर्जी XL लेकर आई है।
स्मार्टफोन निर्माता ब्लू कंपनी मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन एनर्जी XL लेकर आई है। इस डिवाइस की बात करें तो यह मीडियाटेक 6753 चिपसेट के साथ ही ओक्टा-कोर 1.3GHz CPU और 3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें माली-T720 GPU भी दिया गया है। इसमें 6-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है|
पढ़ें, 3 महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग और 4जी स्मार्टफोन केवल 2999 रुपये में
इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है| कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने काम 5,000mAh की बैटरी करेगी।
यह फोन सॉलिड गोल्ड और वाइट-स्लिवर रंग में सेल के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत $299.99 है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।