3 महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग और 4जी स्मार्टफोन केवल 2999 रुपये में
क्या आप अपने लिए मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तो जरा रुकिए। हम आपके लिए लाएं है एक खुशखबरी जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे
क्या आप अपने लिए मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तो जरा रुकिए। हम आपके लिए लाएं है एक खुशखबरी जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि रिलायंस दे रहा है महज 2999 रुपये में फ्री अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और 4जी स्मार्टफोन। आपको बता दें कि Lyf flame 4, Lyf flame 5, Lyf flame 6 पर 1000 रुपये की कटौती की गई है जिसके चलते ये तीनों फोन 2999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। इन तीनों फोन्स के साथ तीन महीने का मुफ्त अनलिमिटेड इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग ऑफर दिया जा रहा है। ये ऑफर रिलायंस जियो सिम के साथ ही उपलब्ध है।
इसके अलावा कुछ और फोन्स की कीमतों में भी कटौती की गई है।
Lyf water 2
4000 रुपये की कटौती के साथ इस फोन को 9499 रुपये में खरीदा जा सकता है। लांचिग से समय इस फोन की कीमत 13499 रुपये थी।
Lyf wind 6
इस फोन पर 500 रुपये की कटैती की गई है जिसके चलते इस फोन की कीमत 5999 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 6499 रुपये थी।
पढ़े, लेनोवो का 8499 रुपये का यह फोन अब मिल रहा केवल 1499 रुपये में
Lyf flame 2
1300 रुपये की कटौती के साथ इस फोन की कीमत 3499 रुपये हो गई है इसके पहले ये फोन 4799 रुपये में उपलब्ध था।
कंपनी ने रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं को फिलहाल आधिकारिक तौर लांच नहीं किया है लेकिन कंपनी इसे एम्प्लॉय रेफरल प्रोग्राम यूजर्स को मुहैया करवा रहा है। इसके अलावा रिलायंस सीडीएमए के ग्राहकों को भी रिलायंस जियो सिम में अपग्रेड करने का ऑफर दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।