Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी On Nxt 2017 भारत में लॉन्च, 16000 रुपये तक के ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 12:41 PM (IST)

    कंपनी के इस हैंडसेट को भी फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को Samsung Galaxy On Nxt 2017 एडिशन का नाम दिया है

    सैमसंग गैलेक्सी On Nxt 2017 भारत में लॉन्च, 16000 रुपये तक के ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर में मिड-रेंज गैलेक्सी ऑन नेक्सट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया था। इसे 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। अब इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी के इस हैंडसेट को भी फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को Samsung Galaxy On Nxt 2017 एडिशन का नाम दिया है। पिछले हैंडसेट की तुलना में इसकी कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा देखा गया है। यह वेरिएंट बालक और गोल्ड, दो रंगों में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर्स भी हैं उपलब्ध:

    - इसी के साथ फ्लिपकार्ट पर इस फोन को खरीदने पर ऑफर भी दिया जा रहा है। पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर आपको 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।

    - इसे आप नो कॉस्ट ईएमआई पर 1,878 रुपये प्रति महीना पर भी खरीद सकते हैं।

    - अन्य ईएमआई पर इसे 820 रुपये प्रति महीना पर खरीदा जा सकता है।

    - इस हैंडसेट पर फ्लिपकार्ट पर 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

    - एक्सिस बैंक Buzz क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5% अधिक का ऑफ मिल रहा है।

    सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट के फीचर्स:

    मेटल बॉडी से बने इस फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल-नैनो-सिम सपोर्ट इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी 21 घंटे तक का 3जी टॉकटाइम देती है।

    कैमरा:

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा में फ्लैश दिया गया है। दोनों ही कैमरे में एफ/1.9 अपर्चर फीचर दिया गया है। बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11एन और वाइ-फाइ डायरेक्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Vivo V5s सेल्फी सेंट्रिक 20 MP कैमरे के साथ भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

    हुआवे Honor 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है खासियत

    टेक न्यूज Weekly Wrap up, नए लॉन्च से दिलचस्प फीचर्स तक यह है भारत में हुई 5 बड़ी खबरें