सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी हुआ लांच, जानिए कीमत
सैमसंग ने अपना 4जी इनेबल्ड, गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी भारत में लांच कर दिया है। यह हैंडसेट कंपनी के भारतीय इ-स्टोर पर 9,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड हुआ और अब ‘स्टॉक में नहीं’ लिस्टेड दिख रहा है।ध्यान दें कि सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी स्मार्टफोन एक इ-कॉमर्स वेबसाइट
सैमसंग ने अपना 4जी इनेबल्ड, गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी भारत में लांच कर दिया है। यह हैंडसेट कंपनी के भारतीय इ-स्टोर पर 9,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड हुआ और अब ‘स्टॉक में नहीं’ लिस्टेड दिख रहा है।
ध्यान दें कि सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी स्मार्टफोन एक इ-कॉमर्स वेबसाइट पर भी डिस्काउंट के साथ 9,750 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस डिवाइस की घोषणा शुरूआत में फरवरी में की गई थी, फिर सोचा गया कि भारत में मार्च में उपलब्ध कराया जाएगा, पर तब भी रिलीज नहीं किया गया।
गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी भारत में, टीडीडी-एलटीइ(2300मेगाहर्ट्ज) 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम का 3जी वैरिएंट पहले से ही भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है और डुअल सिम है। इसमें 4.5 इंच डब्ल्यूवीजीए (480गुणा800पिक्सल) पीएलएस(प्लेन टू लाइन स्विचिंग) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है और 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। इस डिवाइस की 8जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी का वजन 131.3गुणा68.4गुणा8.8मिमी है, मेटल साइड्स के साथ मैट बॉडी फिनिश है। यह स्मार्टफोन चारकोर ग्रे, व्हाइट और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी फ्रंट पर देखें तो सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी, 3जी, जीपीआरएस/इडीजीइ, वाइ-फाइ 802.11 बी/ जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, एनएफसी, ग्लोनास, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ विकल्प ऑफर करता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।