Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो देखकर कैलोरी की मात्रा बता देगा गूगल एप

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jun 2015 09:19 PM (IST)

    दिग्गज कंपनी गूगल एक ऐसा एप विकसित कर रही है जो आपके खाने की फोटो देखकर कैलोरी की मात्रा बता देगी। आइएम2कैलोरीज नाम का यह एप खाने की पहचान के लिए इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा और पिक्सल की सहायता से इसका विश्लेषण कर कैलोरी की मात्रा बता देगा। गूगल

    वाशिंगटन। दिग्गज कंपनी गूगल एक ऐसा एप विकसित कर रही है जो आपके खाने की फोटो देखकर कैलोरी की मात्रा बता देगी। आइएम2कैलोरीज नाम का यह एप खाने की पहचान के लिए इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा और पिक्सल की सहायता से इसका विश्लेषण कर कैलोरी की मात्रा बता देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल रिसर्च साइंटिस्ट केविन मर्फी ने बताया कि लोग जैसे इस एप का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, वैसे ही इसे बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि यदि एप तले हुए और उबले हुए अंडे में भ्रमित है या फिर कुछ गलत समझ रहा है तो यूजर्स भी इस सॉफ्टवेयर को ठीक कर सकते हैं। गूगल ने हाल ही में आइएम2कैलोरीज एप के पेटेंट के लिए अर्जी दी है, लेकिन यह अब तक नहीं पता चल पाया है कि यह कब से उपलब्ध होगा।

    सेल्फी के लिए नया एप 'ईगो'

    न्यूयॉर्क। क्या आपको खींचे गए सारे सेल्फी फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर डालने में हिचकिचाहट होती है। यदि आपका जवाब हां है तो अब आपके लिए राहत की खबर है। एक नए एप को विकसित करने वाले लोगों का दावा है कि इसकी सहायता से आप अपनी सेल्फी बिना हिचकिचाहट के पोस्ट कर सकेंगे। 'ईगो' नाम के इस एप का इस्तेमाल सिर्फ सेल्फी के लिए ही किया जा सकता है। यह एप अभी एपस्टोर और एबीसी 11 पर मुफ्त में उपलब्ध है। इसे ड्यूक यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट सैम वाटर्स ने बनाया है।

    एप्स बताएंगे बेबी का हाल

    इस एप की मदद से बिना ऑप्टिशियन के पास जाएं कर सकते हैं आंखें टेस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner