Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने लांच किया एंड्रायड गेम 'किक'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jul 2014 05:05 PM (IST)

    सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किक' का तो सभी को इंतजार है लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सलमान ने अपने चाहने वालों को एक अनोखा तोहफा दिया है। सुपरस्टार सलमान ने मुंबई में अपनी फिल्म 'किक' पर आधारित एक मोबाइल एंड्रायड गेम लांच किया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किक' का तो सभी को इंतजार है लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सलमान ने अपने चाहने वालों को एक अनोखा तोहफा दिया है। सुपरस्टार सलमान ने मुंबई में अपनी फिल्म 'किक' पर आधारित एक मोबाइल एंड्रायड गेम लांच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेम में 'डेविल' का रोल प्लेयर निभाएगा। फिल्म में 'डेविल' का किरदार सलमान खान स्वयं निभा रहे हैं। ये प्लेयर गेम के दौरान ढेरों कठिनाइयों को पार करते हुए अमीर व भ्रष्ट नेताओं के घर चोरी करता है और पैसा गरीबों के लिए जमा करता है।

    इस पूरी गेम में प्लेयर को काफी चालाकी से सभी पड़ावों को पार करना है व साथ ही पुलिस से भी खुद को बचाना है। यह गेम खासतौर से फिल्म से लोगों को जोड़ने के लिए डिजनी इंडिया द्वारा बनाई गई है।

    लांच के समय जब सलमान से इस गेम के बाबत पूछा गया तो उनका कहना था, 'मुझे इन गेम्स में कोई दिलचस्पी नहीं है। घर पर अरहान (अरबाज के बेटे) और निरवान व योहान (सोहेल के बेटे) ऐसी गेम्स को बड़े मन से खेलते हैं। मैं स्पोर्ट्स खेलने में ज्यादा विश्वास रखता हूं।

    गौरतलब है कि यह बॉलीवुड की फिल्मों पर आधारित पहला गेम नहीं है। इससे पहले भी रा-वन, चेन्नई एक्सप्रेस, कोचिदइयां व क्रिश 3 जैसी फिल्मों पर एंड्रायड गेम्स बनाई गई थीं।

    फिलहाल किक गेम एंड्रायड डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है और फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे आईओएस व विंडोज डिवाइस के लिए अपडेट किया जाएगा। सलमान खान व जैकलीन फर्नाडिज अभिनीत फिल्म 'किक' 25 जुलाई को पर्दे पर आएगी।

    पढ़ें: आनंददायक गेम है 'वाच डॉग'

    पढ़ें: गूगल मैप में आया वॉइस कट्रोल फीचर

    comedy show banner
    comedy show banner