Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंददायक गेम है 'वाच डॉग'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Jul 2014 04:46 PM (IST)

    आखिकार बहुप्रतीक्षित गेम 'वाच डॉग' बाजार में आ चुका है। नेक्स्ट जनरेशन को प्रभावित करने वाला यह गेम वैसे तो पिछले साल ही रिलीज होने वाला था लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया। पर बाजार आने में जो भी समय लगा उसका सदुपयोग करते हुए डेवलपर्स ने इसे और ज्यादा निखार दिया। आज यह और भी उम्दा होकर लोगों के सामन

    Hero Image

    नई दिल्ली। आखिरकार बहुप्रतीक्षित गेम 'वाच डॉग' बाजार में आ चुका है। नेक्स्ट जनरेशन को प्रभावित करने वाला यह गेम वैसे तो पिछले साल ही रिलीज होने वाला था लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया। पर बाजार आने में जो भी समय लगा उसका सदुपयोग करते हुए डेवलपर्स ने इसे और ज्यादा निखार दिया। आज यह और भी उम्दा होकर लोगों के सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए अब गेम की कहानी व इसकी रोचकता जानते हैं। आप 'एडेन पीयर्स' के रूप में इस गेम को खेलेंगे। 'पीयर्स' एक प्रतिभाशाली हैकर है जिसका दिमाग हमेशा ही किसी से बदला लेने की चाह रखता है। वह उन लोगों से बदला लेना चाहता है जो उसकी भतीजी की हत्या के लिए जिम्मेदार है ताकि उसकी भतीजी को न्याय मिल सके। गेम का आरंभ भी पीयर्स की भतीजी की हत्या से ही होता है। धीरे-धीरे इस गेम के सभी कैरेक्टर बाहर आते हैं और गेम पूरी तरह सही आकार लेता है।

    हैकिंग इस गेम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। एडेन के पास ऐसी शक्ति होती है कि वह अपने स्मार्टफोन के जरिए कुछ भी हैक कर सकता है। इसके अलावा एडेन अपनी इस ऊर्जा का उपयोग अपने दुश्मनों के बारे में जानकारी जुटाने और शिकागो पुलिस को चकमा देने के लिए भी करता है। हैकिंग के अलावा एडेन युद्ध और ड्राइविंग में भी अपना जौहर दिखाता है। वह बाइक और कार भी चलाना जानता है। साथ ही उच्च कोटि के हथियारों से दुश्मनों का सामना करना भी जानता है।

    इस गेम में शिकागो शहर को बहुत अच्छी तरह दर्शाया गया है। शिकागो के हरेक हिस्से को सीटीओसी के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। गेम के अन्य हिस्सों में कुछ और ऐसी चीजें हैं जो एक-दूसरे को जोड़ते हैं जैसे; स्ट्रीट रेस, ओआर पजल, खोजने के लिए हिडन सेलफोन आदि। इसके अलावा आप लोकल बार में ड्रिंकिंग गेम भी खेल सकते हैं।

    वाच डॉग का कोई भी गेम हाई स्पीड पर काम करता है इसलिए गेम खेलने से पहले खुद को तैयार कर लें। बाजार में आने से पहले वाच डॉग गेम के ट्रेलर में ग्राफिक गुणवत्ता को लेकर कई प्रकार की कमियां चर्चा में रही हैं। इस कारण गेम की काफी आलोचना भी हुई। फिलहाल इसकी क्वालिटी बिलकुल सही है। वाच डॉग गेम से आपने जो उम्मीदें लगाई होंगी यह गेम उनपर खरा उतरता है।

    लंबे समय के लिए 'वाच डॉग' गेम बहुत ही बड़ा और आनंददायक गेम है। हैकिंग का यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया है और इस आईपी का भविष्य भी बहुत उज्जवल है।

    इसके अलवा खेलना चाहते हैं और भी गेम तो क्लिक करें :- गेम्स का खजाना

    comedy show banner
    comedy show banner