6,599 रुपये की कीमत में 5 इंच डिस्प्ले और वॉल्ट सपोर्ट के साथ लांच हुआ रिलायंस लाइफ विंड5
रिलायंस ने अपने बजट फोन LYF Wind 5 की घोषणा कर दी है। यह डिवाइस सभी मार्केट्स और चैनल्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बजट फोन की कीमत मात्र 6,599 रुपये है और यह दो साल की वारंटी के साथ उपलब्ध होगा।
रिलायंस ने अपने बजट फोन LYF Wind 5 की घोषणा कर दी है। यह डिवाइस सभी मार्केट्स और चैनल्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बजट फोन की कीमत मात्र 6,599 रुपये है और यह दो साल की वारंटी के साथ उपलब्ध होगा।
रिलायंस लाइफ विंड5 स्मार्टफोन में 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले 1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, इसमें क्वाडकोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ 1जीबी रैम है, इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यूजर्स की पेनड्राइव में स्टोर फाइल्स को तेजी से एक्सेस करने के लिए रिलायंस लाइफ विंड5 में यूएसबी सपोर्ट है।
पढ़े: 6जीबी रैम, 21 एमपी रियर कैमरा से लैस एलईईको का एलई मैक्स2 और ली2 भारत में हुआ लांच
रिलायंस लाइफ विंड में 8 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है जोकि पैनोरमा, मल्टी-एंगल, फेस डिटेक्शन और जेस्चर कैप्चर सरीखे विभिन्न मोड्स को सपोर्ट करता है।
रिलायंस के इस फोन में VoLTE सपोर्ट उपलब्ध है, इसके लिए कंपनी का दावा है कि कॉल्स के समय यह बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी प्रदान करेगा।
इस 4जी स्मार्टफोन का वजन 137 ग्राम है और बैटरी 2000एमएएच की है जोकि 6.5 घंटे चलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।