6जीबी रैम, 21 एमपी रियर कैमरा से लैस एलईईको का एलई मैक्स2 और ली2 भारत में हुआ लांच
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलईईको ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स एलई2 (3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज)11,999 रुपये की कीमत और एलई मैक्स2 22,999 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिए है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलईईको ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स एलई2 (3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज)11,999 रुपये की कीमत और एलई मैक्स2 22,999 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिए है। एलई मैक्स2 की यह कीमत 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 29,999 रुपये में मिलेगा।
पढ़े: 7500 से भी कम कीमत में माइक्रोमैक्स ने लांच किया 4G स्मार्टफोन Canvas Amaze 2
बकौल कंपनी एलई मैक्स2 फोन 6जीबी रैम से के साथ भारत में लांच किया गया पहला स्मार्टफोन है, इतना ही नहीं एलई 2 के साथ कंपनी ग्राहकों को एलईईको मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।
एलईईको एलई2 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले 1080x1920 रेजोल्यूशन और 403 पीपीआई डेंसिटी के साथ है, 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर 3 जीबी रैम के साथ है, ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। इस फोन में 16 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा है, इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर उपलब्ध है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है।
एलईईको एलई मैक्स2 स्पेसिफिकेशन
एलई मैक्स2 में 5.7 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले 1440x2560 रेजोल्यूशन के साथ है, इसमें 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर 4/6 जीबी रैम के साथ है, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है, एलईडी फ्लैश के साथ 21 एमपी का सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे विकल्प उपलब्ध है। इस डिवाइस की बैटरी 3100 एमएएच की है।
ये दोनों फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे और दोनों में वीआर टेक्नोलॉजी सपोर्ट उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।