7500 से भी कम कीमत में माइक्रोमैक्स ने लांच किया 4G स्मार्टफोन Canvas Amaze 2
माइक्रोमैक्स अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और नया लांच लेकर आया है
माइक्रोमैक्स अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और नया लांच लेकर आया है| माइक्रोमैक्स केवल 7 ,499 रुपये की कीमत में कैनवस अमेज 2 लेकर आया है| 5 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन सेल के लिए एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा| इसके फीचर्स की बात करें तो अमेज 2 में 5 इंच डिस्प्ले है| स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है| 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम भी मौजूद है| इमे 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है|
माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज 2 में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है| एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित यह स्मार्टफोन 4G को सपोर्ट करता है| पावर बैकअप के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है|
पढ़ें, अब नहीं किसी इन्वाइट की जरुरत, एलईईको एलई 1एस मिलेगा रिटेल स्टोर्स पर
माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग अफसर शुभाजीत सेन के कथानुसार वह लोगों को एक ऐसा डिवाइस देना चाहते हैं जो एक अद्भुत स्मार्टफोन अनुभव देने के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी दे| इस लांच के साथ माइक्रोमैक्स और फ्लिपकार्ट के सम्बन्ध और भी अच्छे होते नजर आ रहे हैं|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।