Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वालकॉम ने पेश किया 1Gbps डाउनलोड स्पीड की क्षमता वाला X50 5G मॉडम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Oct 2017 11:37 AM (IST)

    क्वालकॉम जल्द ही 5जी तकनीक से लैस स्मार्टफोन और मॉडम को कमर्शियली लॉन्च कर सकता है

    क्वालकॉम ने पेश किया 1Gbps डाउनलोड स्पीड की क्षमता वाला X50 5G मॉडम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। क्वालकॉम के 4जी/5जी समिट के दौरान कंपनी ने स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम पेश किया है। कंपनी ने सिंगल-चिप 5जी मॉडम के जरिए 5जी डाटा कनेक्टिविटी का डेमो भी दिया। कंपनी ने अलग-अलग 100 मेगाहर्ट्ज 5जी कंपनियों और 28 गीगाहर्ट्ज mm स्पेकट्रम पर 5जी तकनीक का डेमो दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस 5जी मॉडम के जरिए कंपनी 1 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड उपलब्ध कराएगी और 28 गीगाहर्ट्ज mmWave रेडियो फ्रीक्वेंसी बैंड का डाटा कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। 5जी नेटवर्क के डेमो के लिए SDR051 mmWave आरएफ ट्रांसीवर इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही क्वालकॉम ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन के रेफरेंस डिजाइन को भी दिखाया। क्वालकॉम पहली कंपनी ने जिसने पिछले साल इस 5जी मॉडम को पेश किया था और कंपनी को इसका डेमो देने के लिए 12 महीने लग गए।

    कंपनी वर्ष 2019 तक 5जी मॉडम को कर्मशियली उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। बताया गया कि इस नई तकनीक को और भी ज्यादा स्पेक्ट्रम बैंड्स चाहिए। साथ ही इसके लिए के लिए VoLTE भी बेहद जरुरी है।

    क्वालकॉम के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट क्रिसटीनो एमॉन ने कहा, “कंपनी ने 28GHz mmWave स्पेक्ट्रम पर स्नैपड्रैगन X50 5G मॉडम चिपसेट को पेश किया है। यह कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह मॉडम और हमारे 5जी स्मार्टफोन का रेफरेंस डिजाइन यह दिखाता है कि कैसे क्वालकॉम ब्रॉडबैंड अनुभव को बढ़ाने के लिए मोबाइल डिवाइस में 5जी तकनीक लाने पर काम कर रहा है।” 

    यह भी पढ़ें:

    360 डिग्री से लैस इन कैमरों की खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    ये हैं साल 2017 के 5 बेहतरीन ऑडियो एडिटर

    7777 रुपये के डाउनपेमेंट पर iPhone है बढ़िया डील, यहां जानिए और बेहतर ऑप्शन