4 कैमरे, 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ लेनोवो फैब 2 'टैंगो' स्मार्टफोन लांच, बहुत कुछ है खास
काफी चर्चाओं और अफवाहों के बाद san Francisco में आयोजित Lenovo Tech World 2016 में प्रोजेक्ट टैंगो का Phab2 pro लांच कर दिया गया है
काफी चर्चाओं और अफवाहों के बाद san Francisco में आयोजित Lenovo Tech World 2016 में प्रोजेक्ट टैंगो का Phab2 pro लांच कर दिया गया है। Lenovo Phab2 pro को अगस्त से ऑनलाइन स्टोरर्स से खरीदा जा सकता है। Lenovo Phab2 pro को बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है, जिसके कैमरा में मोशन ट्रैकिंग, एरिया लर्निंग जैसे तकनीक हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फोन में gesture tracking तकनीक है।
पढ़े, 6,599 रुपये की कीमत में 5 इंच डिस्प्ले और वॉल्ट सपोर्ट के साथ लांच हुआ रिलायंस लाइफ विंड5
Lenovo Phab2 pro के स्पेसिफिकेशन्स:
Lenovo Phab2 pro में 6.4 इंच का क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले के साथ 4 कैमरा दिए गए हैं। 16 एमपी रियर आरजीबी कैमरा के साथ ये फोन 8 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस है। ये कैमरा चलते फिरते कैसे भी फोटोज को बेहतरीन तरीके से क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 एसओसी के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें एक और खासियत भी है और वो है इसकी बैटरी। जी हां, इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करती है। अगर स्पीकर की बात हो तो इसमें Dolby Atmos audio technology दी गई है। यही नहीं, इस फोन में 3डी साउंड रिकॉर्डिंग होती है। इस फोन में आपको स्पेशल टैंगो स्टोर मिलेगा जिसमे करीब 25 एप्स होंगी और इस साल के अंत तक इसे 100 कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।