Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 इंच डिस्प्ले के साथ फीकॉम ने उतारा अपना ये सस्ता 4जी स्मार्टफोन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2016 09:40 AM (IST)

    फीकॉम ने मात्र 3,999 रुपये में अपना नया 4जी स्मार्टफोन Phicomm Clue 630 भारत में लांच कर दिया है। ब्लैक और व्हाइट कलर के वैरिएंट में यह डिवाइस खासतौर से स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है

    अगर आपको सस्ते 4जी स्मार्टफोन की तलाश हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। फीकॉम ने मात्र 3,999 रुपये में अपना नया 4जी स्मार्टफोन Phicomm Clue 630 भारत में लांच कर दिया है। ब्लैक और व्हाइट कलर के वैरिएंट में यह डिवाइस खासतौर से स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: कार्बन के इन दो बजट फोन्स में है 3300 एमएएच की बैटरी और शानदार वीडियो के लिए वीआर हेडसेट

    फीकॉम क्लू 630 में 5इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट से लैस प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ है। इस डिवाइस में रियर कैमरा 5एमपी और फ्रंट कैमरा 2 एमपी है, इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 304 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

    फीकॉम क्लू 630 एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी के अलावा 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल किए गए है।इस स्मार्टफोन की बैटरी 2300 एमएएच की है।