Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बन के इन दो बजट फोन्स में है 3300 एमएएच की बैटरी और शानदार वीडियो के लिए वीआर हेडसेट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 04:00 PM (IST)

    घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Karbonn Quattro L52 8,790 रुपये और Karbonn Titanium Mach Six 7,490 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिए है। ये दोनों डिवाइस कार्बन वीआर हेडसेट के साथ उपलब्ध है, इससे यूजर को बेहतरीन वीडियो देखने का अनुभव मिलेगा।

    घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Karbonn Quattro L52 8,790 रुपये और Karbonn Titanium Mach Six 7,490 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिए है। ये दोनों डिवाइस कार्बन वीआर हेडसेट के साथ उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि वर्चुअल रियालिटी हेडसेट को बेजोड़ एबीएस प्लास्टिक फाइबर से बनाया गया है, इससे यूजर को बेहतरीन वीडियो देखने का अनुभव मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: 200 जीबी स्टोरेज के साथ Windows 10 पर चलने वाला लूमिया 650 लांच, कीमत 15,299 रु.

    कार्बन क्वात्रो एल52 में 5 इंच एचडी (720x1280) पिक्सल रेजोल्यूशन 2.5 कर्व्ड ग्लास के साथ है, 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर 2जीबी रैम के साथ , 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में रियर कैमरा 8 एमपी और फ्रंट कैमरा 5एमपी है।

    इस डुअल सिम स्मार्टफोन का माप 145x72x9.9 मिमी और वजन 143 ग्राम है, यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और इसकी बैटरी 2250 एमएएच की है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 6 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह डिवाइस शैंपेन और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी।

    पढ़े: ड्राइविंग के समय ये फोन आपकी तरफ से देगा कॉलर को जवाब

    दूसरी ओर कार्बन टाइटेनियम माक सिक्स में 6 इंच एचडी (720x1280)पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर 2 जीबी रैम के साथ है, इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलती है, रियर कैमरा 8 एमपी और फ्रंट कैमरा 3.2 एमपी है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन 3जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 3300 एमएएच की है।


    कंपनी ने बताया कि कार्बन क्वात्रो एल 52 और टाइटेनियम माक सिक्स में वर्चुअल रियालिटी एप प्री-इंस्टॉल है और इसकी हेल्प से यूजर्स खुद वीआर वीडियो बना सकते है।