पैनासोनिक एलुगा नोट में ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ है 16 एमपी कैमरा, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन
पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज में अपना नया 4जी स्मार्टफोन एलुगा नोट लांच कर दिया है
पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज में अपना नया 4जी स्मार्टफोन एलुगा नोट लांच कर दिया है। एलुगा नोट की स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें तो इसमें 5.5 इंच आईपीएस एलटीपीएस एंड एफएचडी स्क्रीन है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो एलुगा नोट में ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा एलुगा नोट में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
पढ़ें, शाओमी एमआई नोट 2 की जानकारी हुई लीक, 4000 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम से हो सकता है लैस
पैनासोनिक के इस नए स्मार्टफोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ लॉन्च ऐप, फिटहोम यूज़र इंटरफेस (ऐप को थंब से एक्सेस करना), मोबाइल एंटी थेफ्ट, डबल टैप टू लॉक, स्मार्ट ऐप मैनेजर ऐप्लिकेशन जैसे फीचर भी मौजूद हैं।
शैंपेन गोल्ड कलर में यह स्मार्टफोन 13,290 रुपये की कीमत पर मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।