Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी एमआई नोट 2 की जानकारी हुई लीक, 4000 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम से हो सकता है लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 03:01 PM (IST)

    जहां एक तरफ सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 7 को लांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार है वहीं शाओमी भी अपने अगले Mi Note 2 को जल्द ही लांच कर सकती है

    लगता है जैसे स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियों के बीच एक जंग छिड़ चुकी है। जी हां, जहां एक तरफ सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 7 को लांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार है वहीं शाओमी भी अपने अगले Mi Note 2 को जल्द ही लांच कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi Note 2 में ये हो सकते हैं फीचर्स:

    5.7 इंच की डिस्पले के साथ ये फोन 3 वेरिएंट में लांच किया जा सकता है। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 2k कर्व्ड 1080 पी डिस्पले के साथ 128जीबी की स्टोरेज से लैस हो सकता है। वहीं, इसमें 12 एमपी सेंसर कैमरा के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और 6जीबी तक की रैम हो सकती है। यही नहीं, फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई होगी।

    पढ़े, 21 एमपी कैमरा, क्विक चार्जिंग सपोर्ट वाले लेईको एलई 2 एलई मैक्स 2 की दूसरी फ्लैश सेल आज

    प्राप्त खबरों की मानें तो Mi Note 2 के 4जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2499 युआन यानि करीब 25000 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 64जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 2999 युआन यानि करीब 30000 रुपये और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 3499 युआन यानि करीब 35000 रुपये हो सकती है।

    हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई औपचारिक एलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करावाई जाएगी।