Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5.2 इंच के डिस्‍प्‍ले व 3GB रैम के साथ आया Oppo R5s

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2015 10:00 AM (IST)

    Oppo ने Oppo R5 के अपग्रेडेड वैरिएंट R5s को लांच किया है। कंपनी के यूरोपियन वेबसाइट पर लिस्‍टिंग को देखा जा सकता है और इसकी कीमत 199 यूरो करीब 15,200 रुपये है। ग्रे रंग के वैरिएंट में उपलब्‍ध इस डिवाइस की विशेष बात है इसका माप यानि 4.85mm की मोटाई जो इसे मार्केट में मौजूद पतले फोंस में से एक बनाता है।

    नई दिल्ली। Oppo ने Oppo R5 के अपग्रेडेड वैरिएंट R5s को लांच किया है। कंपनी के यूरोपियन वेबसाइट पर लिस्टिंग को देखा जा सकता है और इसकी कीमत 199 यूरो करीब 15,200 रुपये है। ग्रे रंग के वैरिएंट में उपलब्ध इस डिवाइस की विशेष बात है इसका माप यानि 4.85mm की मोटाई जो इसे मार्केट में मौजूद पतले फोंस में से एक बनाता है। उम्मीद की जा रही कि यह जल्द ही लांच किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषताओं की बात करें तो, स्मार्टफोन में 423ppi के पिक्सल डेंसिटी व 1080 x 1920 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। यह डिवाइस 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 615 प्रोसेसर, 32GB इंटरनल स्टोरेज, 3GB के रैम, सोनी IMX214 सेंसर और LED फ्लैश के साथ 13MP रियर व 5MP फ्रंट कैमरे से लैस है।

    Oppo R5s एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित कलरOS 2.0.1 पर चलता है और कनेक्टीविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth, GPRS/ EDGE, 4G और micro-USB है। इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है और यह VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी बैटरी को 30 मिनट में 0 से 75 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

    पढ़ें: OPPO ने उतारा ColorOS 2.1 वाला 'Mirror 5' स्मार्टफोन