Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO ने उतारा ColorOS 2.1 वाला 'Mirror 5' स्‍मार्टफोन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2015 11:50 AM (IST)

    OPPO ने डायमंड फिनिश वाले Mirror 5 स्‍मार्टफोन को लांच किया। इसकी कीमत 15,990 रुपये रखी गयी है। Mirror 5 के बैक को स्‍पेशल डायमंड वाला फिनिश दिया गया है।

    OPPO ने डायमंड फिनिश वाले Mirror 5 स्मार्टफोन को लांच किया। इसकी कीमत 15,990 रुपये रखी गयी है। Mirror 5 के बैक को स्पेशल डायमंड वाला फिनिश दिया गया है।

    डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले ColorOS 2.1 पर आधारित है। 5 इंच के डिस्पले के साथ 540 x 960 पिक्सल रेज्योलूशन वाले इस डिवाइस में 1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रगन क्वाड-कोर 64 बिट प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा Mirror 5 में 8MP रियर कैमरा है और यह डबल एक्सपोजर और टाइम लैप्स वीडियो को सपोर्ट करता है। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है।

    सफेद और ब्लू रंगों के ऑप्शन में जल्द ही OPPO Mirror 5 भारत आ जाएगा।