Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus लाया Icon Earphone, कीमत मात्र 2,999 रुपये

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2015 10:21 AM (IST)

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने OnePlus ने भारतीय बाजार में Icon Earphone लांच कर दिया है। यह इयरफोन इ-रिटेलर साइट अमेजन पर 2,999 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने OnePlus ने भारतीय बाजार में Icon Earphone लांच कर दिया है। यह इयरफोन इ-रिटेलर साइट अमेजन पर 2,999 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।


    कंपनी का कहना है कि यह इयरफोन वनप्लस के सभी हैंडसेट्स के साथ चलेगा। इसमें फोन पिक करने के लिए एक स्पेशनल बटन दिया गया है और म्युजिक कंट्रोल के लिए तीन बटन उपलब्ध है।

    इस इयरफोन के साथ बहुत सारे साइज के सिलिकॉन इयर टिप्स दिए जाएंगे, बढ़िया बेस और ट्रेबल के लिए 11mm ड्राइवर्स प्रदान किए गए हैं।

    इस इयरफोन की खासियत है कि इसमें 3 इनलाइन रिमोट कंट्रोल बटन उपलब्ध, जो प्ले, स्टॉप और पॉज करने के काम आते हैं और कॉल रिसीव करने के लिए एक अन्य बटन भी उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें