13 एमपी के रियर व फ्रंट कैमरों वाला नूबिया स्मार्टफोन
जेडटीई के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड नूबिया ने चीनी बाजार में 'नूबिया एक्स6' स्मार्टफोन लांच किया है। इसमें 13 एमपी के रियर और फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। तीन वर्जन में पेश किए गए स्मार्टफोन की कीमत 2,

बीजिंग। जेडटीई के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड नूबिया ने चीनी बाजार में 'नूबिया एक्स6' स्मार्टफोन लांच किया है। इसमें 13 एमपी के रियर और फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। तीन वर्जन में पेश किए गए स्मार्टफोन की कीमत 2,999 चीनी युआन से 3,999 युआन तक है।
खूबियां
-6.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
-एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
-स्नैपड्रैगन क्वाड-कोर प्रोसेसर
-2/3 जीबी रैम
-32/64/128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज
-3जी, वाई-फाई, एनएफसी, एलटीई कनेक्टिविटी
-4250 एमएएच बैटरी
पढ़ें: कैसा है एचटीसी डिजायर 310
पढ़ें: स्पाइस का सस्ता स्मार्टफोन
- नई दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।