Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nubia M2 लाइट 4GB रैम और 16 GB फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 13999 रुपये

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 03:31 PM (IST)

    नूबिया M2 लाइट अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 9 मई से उपलब्ध होगा

    Nubia M2 लाइट 4GB रैम और 16 GB फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 13999 रुपये

    नई दिल्ली(जेएनएन)। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE ब्रैंड के नूबिया ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन नूबिया M2 लाइट को लॉन्च किया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में मार्च महीने में लॉन्च किया था। नूबिया M2 लाइट अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 9 मई से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को आप ब्लैक और गोल्ड रंग में खरीद सकते है। M2 लाइट M2 के एक स्तर नीचे वर्जन के रूप में माना जा सकता है। M2 लाइट स्मार्टफोन M2 एक स्तर नीचे का वर्जन है। M2 यूजर्स द्वारा इसलिए पसंद किया जा रहा था क्योंकि उसमें ड्यूल कैमरा के साथ पेश किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूबिया M2 लाइट फुल मेटल बॉडी और एक फ्रंट-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच 720 पिक्सल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यीह स्मार्टफोन 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर के साथ आता है। ड्यूल सिम सपोर्टेड इस फोन में 4 GB रैम मौजूद है और 32 GB का स्टोरेज भी है। फोन के स्टोरेज को जरुरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन हिलिओ P10 प्रोसेसर और एंड्रायड 7.0 नॉगट के साथ आता है। भारत में नूबिया का यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलेगा। फोन में 3000 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    कैमरा है खास:

    नूबिया M2 लाइट स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है। फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो f/2.0 अपर्चर से लैस है।

    कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 B/G/N/A, ब्लूटूथ 4.0, 4G VoLTE और USB OTG शामिल हैं। स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 155.73x76.7x7.5 मिलीमीटर है और 164 ग्राम वजन।
     

    यह भी पढ़ें:

    Swipe ने पेश किए एलीट स्टार के नए वेरिएंट, कीमत महज 3999 रुपये

    Lenovo स्मार्ट बैंड HW01 ओलेड डिस्प्ले के साथ 1999 रुपये में हुआ लॉन्च

    OKWU कंपनी ने लॉन्च किया Omicron 4जी स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी है खासियत