Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Nokia 7, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Oct 2017 06:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन बाजार में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया का एक नया हैंडसेट पेश किया है जिसकी कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 25,000 रुपये है, जानें डिटेल्स

    6 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Nokia 7, जानें कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रैंड का नया स्मार्टफोन पेश किया है। नोकिया 7 को चीनी मार्किट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 25,000 रुपये है। इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू होगी। खबरों की मानें तो इसे जल्द ही भारत में भी पेश किया जा सकता है। वहीं, जल्द ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भी अपना नया हैंडसेट 5T लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 7 के फीचर्स:

    इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    कैमरा और कनेक्टिविटी:

    फोटेग्राफी के लिए इसमें एफ/1.8 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में ड्यूल साइट फीचर यानी बोथी फीचर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    वनप्लस 5टी के फीचर्स:

    खबरों की मानें तो वनप्लस 5टी को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 हो सकता है। इसमें पतले बेजल दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस फोन में वनप्लस 5 जैसा ही ड्यूल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसे भी 6 और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकात है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

    यह भी पढ़ें:

    ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ हुआवे का यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    6000 रुपये से कम कीमत में शाओमी और Lephone ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स

    BSNL ने पेश किया 4जी फीचर फोन Bharat 1, 97 रुपये में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा