Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2016: HTC ने लांच किया Desire 530, 630 और 825 फोंस

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 04:45 PM (IST)

    स्‍पेन के बार्सिलोना में चल रहे MWC 2016 इवेंट में आकर्षक डिवाइसेज का आगमन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में ताइवान की कंपनी HTC ने डिजायर रेंज के तीनस्‍मार्टफोंस का अनावरण किया।

    स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे MWC 2016 इवेंट में ताइवान की कंपनी HTC ने डिजायर रेंज के तीनस्मार्टफोंस का अनावरण किया। ये फोंस हैं- Desire 530, 630 और 825। HTC के ये फोंस रंगीन रियर पैनल वाले हैं जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं। Desire 530, 630 व 825 की बिक्री मार्च से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमतों को कोई खुलासा नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन लेने का सोच रहे हैं, तो HTC के सस्ते हुए यह स्मार्टफोन्स देखना न भूलें

    HTC Desire 530 में 5 इंच का HD डिस्प्ले, 1.1GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रगन 210 प्रोसेसर, 1.5GB RAM और 16GB इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस सिंगल सिम फोन में 2,200mAH की बैटरी लगी है।

    Desire 630 भी 5इंच के HD डिस्प्ले के साथ आयी है। इसमें 1.6GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रगन 400 प्रोसेसर के साथ 2GB RAM लगा है। इस डुअल सिम फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और यह HTC के बूम साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

    13 एमपी कैमरा वाले HTC के इस फोन की कीमत जानकर आप हो जाएंगे खुश
    Desire 825 में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है। यह सिंगल सिम व डुअल सिम दोनों ही वैरिएंट में 2,700mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध है।