एमटीएस ने उतारा ब्लेज 4.5 ड्युअल-सिम स्मार्टफोन
टेलीकॉम ऑपरेटर एमटीएस ने भारतीय बाजार में 'ब्लेज 4.5' ड्युअल-सिम स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत

नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर एमटीएस ने भारतीय बाजार में 'ब्लेज 4.5' ड्युअल-सिम स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
यह फोन सीडीएमए और जीएसएम सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 4.5 इंच का डिसप्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम क्वाड-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 5 एमपी का रियर कैमरा, 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा, 1600 एमएएच बैटरी जैसी खूबियां हैं।
इसके अलावा लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, इंटीग्रेटेड म्युजिक प्लेयर, पियानो लॉक जैसे फीचर्स हैं। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन में ईवीडीओ रेव ए, ब्लूटुथ और वाई-फाई हैं।
पढ़ें: फैबलेट रेस में एलजी अव्वल
- नई दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।