फैबलेट रेस में एलजी अव्वल
एलजी ने मंगलवार को अपने आधुनिक स्मार्टफोन डिवाइस को लांच किया। 5.5 इंच डिसप्ले वाले इस नये एलजी प्रोडक्ट जी प्रो लाइट डुअल की कीमत 22,

नई दिल्ली। एलजी ने मंगलवार को अपने आधुनिक स्मार्टफोन डिवाइस को लांच किया। 5.5 इंच डिसप्ले वाले इस नये एलजी प्रोडक्ट जी प्रो लाइट डुअल की कीमत 22, 990 रुपये रखी गयी है।
इसका नया फीचर हॉट की इस फोन का यूएसपी है। यह यूजर्स को एक फोन से दो नंबर को आसानी से मैनेज करने की सुविधा देता है। 5.5 इंच क्यूएचडी आइपीएस डिसप्ले वाले इस डुअल सिम फैबलेट में एंड्रायड जेली बीन व 1जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम भी है। इसमें 3,140 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। एलजी जी प्रो लाइट में कई एप्स पहले से मौजूद हैं जैसे- नॉक ऑन, पाउज एंड रिज्यूमे रिकार्डिग, क्यू स्लाइड, क्विक मेमो और क्यू ट्रांसलेटर।
एलजी इंडिया के एमडी सून नॉन ने कहा कि स्मार्टफोन के बाजार में पांच इंच के डिसप्ले वाले डिवाइसेज की खूब मांग है और एलजी इस होड़ में अभी तक अच्छे स्थान पर है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।