15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे का पावर बैकअप देगा मोटोरोला का यह फोन
मोटोरोला मोटो जी टर्बो के सेल के साथ ही कंपनी ने कुछ शुरुआती आॅफर्स भी दिए हैं। शुरुआती सौ खरीददारों को 100 फीसदी कैश बैक का लाभ मिलेगा

उपभोक्ताओं को मोटोरोला के टर्बो एडिशन का बहुत समय से इंतजार था| मोटोरोला ने भारत में मोटो जी टर्बो एडिशन को लांच कर दिया है। कंपनी का यह फोन फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 14,499 रुपये है। मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन भारत में आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध है।
पढ़ें, एचटीसी ने आइफोन की लुक जैसा HTC One A9 भारत में किया लांच
मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन में 2,470 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और सेल्स पैक के साथ मोटो टर्बो पावर चार्जर उपलब्ध है। इसकी मदद से फोन मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक का पावर बैकअप देने में सक्षम है।
मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है और अन्य मोटोरोला फोन की तरह यह भी आईपी67 सर्टिफाइड है। फोन पानी व धूल अवरोधक है। 1 मीटर पानी में यह 30 मिनट तक बिना खराब हुए रह सकता है।
वहीं मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया है। इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके सथ ही एड्रीनो 405 जीपीयू उपलब्ध है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
पढ़ें, 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ रहा है Xiaomi Mi5
कैमरे की बात करें तो मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन में 13-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। परंतु जल्द ही इसे एंड्रायड आॅपेरटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिलेगा।
पढ़ें, 128जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ लांच हुआ Huawei Mate 8
मोटोरोला मोटो जी टर्बो के सेल के साथ ही कंपनी ने कुछ शुरुआती आॅफर्स भी दिए हैं। शुरुआती सौ खरीददारों को 100 फीसदी कैश बैक का लाभ मिलेगा। वहीं एक्सचेंज आॅफर के तहत 6,000 रुपये तक की छूट प्राप्त की जा सकता है। मोटो जी टर्बो के साथ कंपनी ने एयरटेल का डबल डाटा फ्री आॅफर भी दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।