Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचटीसी ने आइफोन की लुक जैसा HTC One A9 भारत में किया लांच

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2015 11:41 AM (IST)

    एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। आइफोन जैसे दिखने वाले इस स्मार्टफोन को एचटीसी वन ए9 नाम दिया गया है

    Hero Image

    एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। आइफोन जैसे दिखने वाले इस स्मार्टफोन को एचटीसी वन ए9 नाम दिया गया है। इस फोन की बिक्री स्नैपडील पर 15 दिसंबर से आरम्भ होगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 से 14 दिसंबर तक स्नैपडील (वेबसाइट और एप) पर चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, 128जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ लांच हुआ Huawei Mate 8

    इस फोन की विशेषता है की यह एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन 6.0 मार्शमैलो ओएस पर चलने वाला कंपनी का पहला हैंडसेट है। भारत में वन ए9 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। यह 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 1.5 ghz क्वाड-कोर और 1.2 ghz क्वाड-कोर मॉड्यूल के साथ होगा। इसमें 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है। 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर और 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2150mAh की बैटरी दी गई है।
    भारत में यह कार्बन ग्रे और पर्ल सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 29,990 रुपये तय की गई है।