Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 835 व शैटरशील्ड डिस्प्ले के साथ मोटो जेड2 फोर्स लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 11:46 AM (IST)

    मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto Z2 Force लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 799 डॉलर यानि करीब 51,500 रुपये से शुरु होगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्यूल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 835 व शैटरशील्ड डिस्प्ले के साथ मोटो जेड2 फोर्स लॉन्च

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। Moto Z2 Force की बिक्री 10 अगस्त से अमेरिका में शुरु की जाएगी। इस फोन की कीमत 799 डॉलर यानि करीब 51,500 रुपये से शुरु होगी। इसे फाइन गोल्ड, लूनर ग्रे और सुपर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में कई खासियतें दी गई है जो यूजर्स को काफी आकर्षित करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto Z2 Force की खासियतें:

    इस फोन में शैटरशील्ड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है जो मोटो मॉड एक्सेसरी को सपोर्ट करेगा। इस फोन के साथ गूगल के डेड्रीम वीआर प्लेटफॉर्म भी सपोर्ट करेगा। यह फोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 और 6 जीबी रैम से लैस है। इसे 7000 सीरीज एल्यूमीनियम और 6.1 मिलीमीटर यूनीबॉडी डिजाइन के साथ बनाया गया है।

    Moto Z2 Force के फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का क्वाड एचडी शैटरशिल्ड पोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 64 और 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका एक सेंसर कलर में लाइट कैपचर करता है तो दूसरा मोनोक्रोम में। दोनों ही कैमरा सोनी आईएमएक्स386 सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 2730 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    4550 एमएएच बैटरी और 20 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ जियोनी A1 Plus लॉन्च, जानें कीमत

    5999 रुपये में लॉन्च हुआ 13 मेगापिक्सल से लैस Yu Yunique 2

    रिलायंस LYF C459 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, YU Yunique 2 की आज होगी एंट्री