Moto ने 799 रूपये में लॉन्च किए हेडफोन, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर होंगे उपलब्ध
मोटो ईयरबड्स 2 बिल्ट-इन माइक के साथ पेश किये गए है
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोटोरोला कम्पेनियन प्रोडक्ट्स के ग्लोबल लाइसेंस धारक Binatone, ने भारत में नए इन-ईयर हेडफोन मोटो ईयरबड्स 2 लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस हेडफोन को 799 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस हेडफोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते है। ये हेडफोन आपको चार कलर में उपलब्ध होंगे- ब्लैक, स्लेट, व्हाइट, रेड, ब्लू और पर्पल।
फीचर्स:
आपको बता दें कि मोटो ईयरबड्स 2, मोटो लूमिनीर इन-ईयर हेडफोन का अपग्रेड है। मोटो ईयरबड्स 2 बिल्ट-इन माइक के साथ पेश किये गए है, जिससे कॉल का जवाब दिया जा सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल भी करता है। इस हेडफोन के 1.2 मीटर लंबी केबल के दूसरी तरफ एक 3.5 mm ऑडियो जैक दिया हुआ है। हेडफोन के साथ आपको दो जोड़ी सॉफ्ट ईयरबड दिए जायेंगे। इन हेडफोन का वज़न 41 ग्राम है।
ये हेडफोन वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं लेकिन यह पूरी तरह वाटर प्रूफ नहीं है। कंपनी का दावा है कि ये हेडफोन बाहरी शोर को आने से रोकता है। आपको बता दें कि Binatone ने श्याम टेलीकॉम लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें Binatone कंपनी भारत में मार्च 2017 से तीन साल के लिए मोटोरोला मोबाइल कंपैनियन प्रोडक्ट (मोबाइल एक्सेसरी) देश में इंपोर्ट करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।