Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आया माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 640, लूमिया 640 एक्‍सएल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2015 12:01 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने दो नये हैंडसेट- लूमिया 640 और लूमिया 640 एक्‍सएल को भारत में लांच किया। 5.7 इंच के स्‍क्रीन वाला लूमिया 640 एक्‍स एल फैबलेट है जो 15,799 रुपये में उपलब्‍ध है और लूमिया 640 11,999 रुपये में।

    नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने दो नये हैंडसेट- लूमिया 640 और लूमिया 640 एक्सएल को भारत में लांच किया। 5.7 इंच के स्क्रीन वाला लूमिया 640 एक्स एल फैबलेट है जो 15,799 रुपये में उपलब्ध है और लूमिया 640 11,999 रुपये में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय यह है कि लूमिया 640 केवल फ्लिपकार्ट पर मौजूद है जबकि लूमिया 640 एक्स एल सभी फोन स्टोर्स पर।

    अप्रैल से जून के बीच इन डिवाइसेज को खरीदने वाले कंज्यूमर्स को ऑफिस 365 का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

    माइक्रोसॉफ्ट के लिए लूमिया 640 एक्सएल बड़ा डील है। भारत में फैबलेट्स काफी पॉपुलर हैं और 640 एक्सएल के साथ माइक्रोसॉफ्ट को यह उम्मीद है कि जो कंज्यूमर्स जियाओमी रेडमी नोट या यू यूरेका जैसे डिवाइस की चाहत रखते हैं उन्हें यह डिवाइस पसंद आएगा। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज की कीमत अपने एंड्रायड कंपीटीटर की तुलना में कुछ ज्यादा है।

    एक्सएल में उपयुक्त स्क्रिन क्लियर बैक टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। इसमें 13 एमपी का कैमरा है जिसमें जीज ऑप्टिक्स का उपयोग किया गया है।

    साइज, कैमरा, बैटरी कैपेसिटी और स्क्रीन को छोड़ 640 और 640 एक्सएल के सारे फीचर्स एक से हैं। दोनों डिवाइसेज, स्नैपड्रगन 400, 1.2 जीएचजेड का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्ओरेज और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट से लैस है। न 640 और न 640 एक्सएल में 4जी सपोर्ट है दोनों ही डुअल सिम के साथ आए हैं जो 3जी को सपोर्ट करते हैं।

    माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि 640 और 640 एक्सएल जो विंडोज फोन 8.1 (डेनिम) पर चलते हैं, आने वाले दिनों में विंडोज 10 से अपडेट किए जाएंगे।

    हालांकि दोनों डिवाइसेज एलटीइ वर्जन में उपलब्ध हैं, ये भविष्य में भारत में उपलब्ध हो जाएंगी।

    पढ़ें: इस नये बैटरी से मात्र 1 मिनट में चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन