माइक्रोफोन लेंस: सेलफोन बनेगा माइक्रोस्कोप
अब आप अपने सेलफोन या टैबलेट में एक लेंस लगा उसे माइक्रोस्कोप की तरह उपयोग कर सकते हैं। एक ऐसा लेंस आया है जो आपके सेलफोन को शक्तिशाली माइक्रोस्कोप में बदल देगा।

नई दिल्ली। अब आप अपने सेलफोन या टैबलेट में एक लेंस लगा उसे माइक्रोस्कोप की तरह उपयोग कर सकते हैं। एक ऐसा लेंस आया है जो आपके सेलफोन को शक्तिशाली माइक्रोस्कोप में बदल देगा। खास बात यह कि यह लेंस आईफोन व एंड्रायड प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करता है। तो बस एक माइक्रोस्कोपिक तस्वीर या विडियो रिकार्ड करें और अपने दोस्तों को भेज दीजिए जिसे देख वो भी हैरान हो जाएंगे।
शीशे की तरह दिखने वाला यह लेंस काफी सॉफ्ट है जिससे इस पर स्क्रैच लगने का कोई डर नहीं। इसे कहीं भी आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं और हां सबसे बेहतर कि गंदा पर इसे साबुन व पानी से साफ कर दीजिए। यह लेंस सेलफोन या टैबेलेट कैमरे पर आसानी से चिपक सकता है।
15 गुणा मैग्नीफिकेशन की क्षमता वाले इस लेंस को फोन जूमिंग के साथ अधिकतम 60 गुणा की क्षमता का आनंद ले सकते हैं। जिस भी डिवाइस में आप इसका उपयोग करना चाहते हैं उसके लिए यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि उसमें उपयोग होने वाल कैमरा कम से कम 5 मेगापिक्सल का हो।
इस माइक्रोफोन लेंस को बनाने वाले थॉमस लार्सन ने वर्ष 2012 से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु किया था और सेल फोकस की टीम की मदद से इस काम को पूरा किया। लार्सन ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने ऐसा एक प्रोडक्ट बनाया है जो आपके हैंडसेट को माइक्रोस्कोप में बदल देगा। इसमें किसी शीशे की तरह ही ऑप्टिकल गुण हैं।
इस लेंस के सहारे डब्ल्यूबीसी यानि सफेद रक्त कण व बैक्टिरियल इंफेक्शन को आराम से देखा जा सकता है, इसलिए यह चिकित्सकों के उपयोग के लिए भी सुविधाजनक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।