Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LYF F1s स्मार्टफोन लॉन्च, साल भर सभी सर्विस फ्री, हाईटेक हैं फीचर्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 01:00 PM (IST)

    रिलायंस के सब ब्रांड LYF ने अपना नया हैंडसेट F1s लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9599 रुपये है। यह फोन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा

    Hero Image

    नई दिल्ली। रिलायंस के सब ब्रांड LYF ने अपना नया हैंडसेट F1s लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,599 रुपये है। यह फोन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसे फोन खरीदने के लिए अगर ग्राहक जिओमनी से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी इस फोन के साथ जिओ हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी दे रही है। जिसके तहत यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जाएंगे। इसकी वैधता 31 मार्च 2017 तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LYF F1s के फीचर्स:

    इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 1.8+1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 4जी पर 11.5 घंटे का टॉकटाइम और 320 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

    फोटोग्राफी के लिए LYF F1s में 16 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही जीरोस्कोप, एमबियंट, एक्सेलोमीटर, प्रॉक्सीमिटी, ई-कंपास, मोशन और हॉल सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।