Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बन ने लॉन्च किए 4 नए बजट स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 12:15 PM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने 4 नए स्मार्टफोन्स को मार्किट में लॉन्च किए हैं। इनके नाम Aura Note 4G, K9 Smart 4G, Titanium Vista 4G और Viraat 4G हैं

    Hero Image

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने 4 नए स्मार्टफोन्स को मार्किट में लॉन्च किए हैं। इनके नाम Aura Note 4G, K9 Smart 4G, Titanium Vista 4G और Viraat 4G हैं। ये सभी 4जी हैंडसेट हैं। आपको बता दें कि Aura Note 4G कीमत 6490 रुपये, K9 Smart 4G की कीमत 5,090 रुपये है। वहीं, Karbonn Titanium Vista 4G कीमत 5790 रुपये और Viraat 4G की कीमत भी 5790 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karbonn Aura Note 4G
    कंपनी का यह पहला फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला हैंडसेटि है। इसमें 5.5 इंच का आईपाएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीब की इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथही 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    K9 Smart 4G
    इसमें 5 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली ची720 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 5 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। यह फोन ब्लैक और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    Karbonn Titanium Vista 4G
    इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन शैंपेन व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    K9 Viraat 4G
    इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन शैंपेन व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। साथ ही 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।