Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    LinkedIn का मैसेजिंग सर्विस अब GIFs और स्‍टीकर्स के साथ

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 10:14 AM (IST)

    LinkedIn ने अपने पुराने मैसेजिंग सर्विस का नवीकरण कर इसे रिलीज किया है।नया सर्विस GIFs और स्‍टीकर्स जैसे फीचर्स को लेकर आएगा जो यूजर्स के चैट में जुड़ेगा। इस नये सर्विस में चैट-स्‍टाइल फॉर्मेट में अब संशोधित पुश और इमेल नोटिफिकेशंस के साथ मैसेजेस दिखेंगे।

    LinkedIn ने अपने पुराने मैसेजिंग सर्विस का नवीकरण कर इसे रिलीज किया है।नया सर्विस GIFs और स्टीकर्स जैसे फीचर्स को लेकर आएगा जो यूजर्स के चैट में जुड़ेगा। इस नये सर्विस में चैट-स्टाइल फॉर्मेट में अब संशोधित पुश और इमेल नोटिफिकेशंस के साथ मैसेजेस दिखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोफेशनल्स के लिए सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट LinkedIn है। नये मैसेजिंग सर्विस को इसके प्लेटफार्म के जरिए इंग्लिश भाषायी यूजर्स अपने डेस्कटॉप या एक एप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।

    मैसेज में यूजर्स फोटोज व डॉक्यूमेंट्स भी जोड़ सकते हैं।

    कंपनी ने यह भी कहा कि भविष्य में यह वॉयस व वीडियो कॉलिंग भी ऑफर कर सकता है। आने वाले हफ्तों में LinkedIn मैसेजिंग फीचर को अन्य भाषाओं में उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।

    क्या आपको पता है कि गूगल बदल गया है?