Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो रियर कैमरा और आकर्षक फीचर्स के साथ LG लाया LG G5 स्मार्टफोन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 02:50 PM (IST)

    LG ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G5 लांच कर दिया है। यह फोन आकर्षक फीचर्स से लैस मेटल बॉडी से बना है। इस फोन में उपलब्ध दो दो रियर कैमरा और एक्सपेंडेबल मॉड्यूल जैसे बेहतरीन फीचर्स इसे खास बनाते है

    Hero Image

    LG ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G5 लांच कर दिया है। यह फोन आकर्षक फीचर्स से लैस मेटल बॉडी से बना है। इस फोन में उपलब्ध दो दो रियर कैमरा और एक्सपेंडेबल मॉड्यूल जैसे बेहतरीन फीचर्स इसे खास बनाते है।मॉड्यूल का फायदा यह है कि इसे कैमरे और फोन की बैटरी को बढ़ाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: वाटर-प्रूफ बॉडी के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy S7, S7 Edge

    फिलहाल इस फोन की कीमत और उपलब्धता के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन एलजी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया है।

    स्पेसिफिकेशन के लिए LG G5 स्मार्टफोन में (1440x2560 पिक्सल) रेजोल्यूशन always on display technology से लैस 5.3 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फायदा यह है कि यूजर समय, डेट और बैटरी स्टेट्स जैसे नोटिफिकेशन आसानी से स्मार्टफोन टच किए बिना जाने जा सकते है। इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रगन 820 प्रोसेसर है, 4जीबी रैम और 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

    LG G5 में 16 एमपी का और 8 एमपी का रियर कैमरा है, एक कैमरा में 78 डिग्री स्टैंडर्ड लेंस और दूसरे में 135 डिग्री wide angle लेंस है। खास बात यह है कि किसी भी स्मार्टफोन में यह अब तक का सबसे वाइड लेंस है। इस फोन की बैटरी 2800mAh है।

    कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीइ, टाइप-सी यूएसबी, ब्लूटूथ 4.2 और वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध है। यह डिवाइस एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह सिल्वर, गोल्ड, पिंक और टाइटन कलर में उपलब्ध होगा।

    पढ़े: बेहतर फोटो के लिए सोनी लाया 22.3MP का स्मार्टफोन कैमरा सेंसर, मात्र 3 सेकेंड में करेगा फोकस लॉक

    LG G5 में दो मॉड्यूल की घोषणा की गई है। कैम प्लस को G5 में बैटरी स्लॉट के द्वारा अटैच किया जा सकता है, इससे फोन की आसानी से ग्रिप मिलती है। कैम प्लस ऑटोफोकस, एक्सपोजर लॉक और पॉवर के लिए फिजिकल बटन, फोटोग्राफी फीचर्स और शटर जैसे फीचर देता है। इस मॉड्यूल में 1200 एमएएच की बैटरी भी उपलब्ध है। इसके अलावा एलजी 360 कैम को भी लांच किया गया है। इसके 13 एमपी कैमरा के साथ 200 डिग्री पर फोटोज वाइड एंगल के साथ ली जा सकती है यह फोटोज 360 डिग्री पर ली जा सकती है।