Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo Vibe B स्मार्टफोन 5799 रुपये में लॉन्च होने की खबर, जानें स्पेसिफिकेशन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Mar 2017 11:30 AM (IST)

    मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लेनोवो वाइब बी स्मार्टफोन के लॉन्च होने की जानकारी दी है

    Lenovo Vibe B स्मार्टफोन 5799 रुपये में लॉन्च होने की खबर, जानें स्पेसिफिकेशन

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में वाइब सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। लेनोवो वाइब बी की कीमत 5,799 रुपये है। यह फोन मैट ब्लैक और मैट व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि इस फोन के लॉन्च होने की जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी है। महेश टेलिकॉम के मुताबिक, यह फोन शुक्रवार से देशभर के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कर दिया जाएघा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो वाइब बी के फीचर्स:

    इसमें 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735एम 64-बिट प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। इसमे 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वाइब बी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 11.3 घंटे तक का टॉक टाइम और 7.3 दिन तक का स्टैंड बाय टाइम दे सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े,

    आया दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, जानें क्या है इस फोन में खास

    ब्लैकबैरी ने लॉन्च किया Aurora स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    LeEco Le Pro 3 Elite हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम और 4070 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत