Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैकबैरी ने लॉन्च किया Aurora स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Mar 2017 02:55 PM (IST)

    ब्लैकबेरी ने इंडोनेशिया में BlackBerry Aurora हैंडसेट लॉन्च कर दिया है

    ब्लैकबैरी ने लॉन्च किया Aurora स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी ब्लैकबेरी ने इंडोनेशिया में BlackBerry Aurora हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। इंडोनेशिया में यह फोन 12 मार्च तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 3,499,000 इंडोनेशियन रुपया यानि करीब 17,400 रुपये है। इस फोन को ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BlackBerry Aurora के फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्टज क्वा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैँ। इसमें 3000 एमएएच बैटरी दी गई है।

    ब्लैकबैरी ने पिछले साल कहा था कि कंपनी ब्लैकबैरी के स्मार्टफोन्स को दुनियाभर में बेचने के लिए लाइसेंसिंग पार्टनर्स को ढूंढ रही है। ब्लैकबैरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मोबिलिटी सॉल्यूशन्स के महाप्रबंधक एलेक्स थर्बर ने कहा, "सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग स्ट्रैटिजी और नई डिवाइस के लॉन्च पर हम BB Merah Putih को बधाई देना चाहते हैं। इंडोनेशियन यूजर्स हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और हम सॉफ्टवेयर के नवीनीकरण पर ज्यादा फोक्स करेंगे। हम BB Merah Putih के साथ पार्टनरशिप से काफी उत्साहित हैं। हम अपने यूजर्स को हाई-क्वालिटी डिवाइस का अनुभव देंगे"।

    यह भी पढ़े,

    सैमसंग गैलेक्सी सी5 प्रो लॉन्च, 4 जीबी रैम और 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत

    महज 3999 रुपये में इस कंपनी ने लॉन्च किया 3000 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्टफोन

    सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) भारत में लॉन्च, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है खासियत