Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो फैब 2 प्लस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 4050 एमएएच बैटरी से लैस, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 01:14 PM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन फैब 2 प्लस लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन फैब 2 प्लस लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेनोवो अपने नए स्मार्टफोन को गोल्ड और गनमेंटल ग्रे कलर वेरिएंट में लेकर आया है। इस फोन को इसी साल टेक वर्ल्ड इवेंट में पेश किया गया था। आपको बता दें कि लेनोवो फैब 2 प्लस स्मार्टफोन फैब 2 का प्रीमियम वेरिएंट है, जिसकी कीमत 299 डॉलर यानि करीब 20,000 रुपये है। फैब 2 प्लस के साथ कंपनी ने लेनोवो फैब 2 और लेनोवो फैब 2 प्रो को भी पेश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो फैब 2 प्लस में ये होंगे खास फीचर्स:

    फोन में 6.4 इंच फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास लगाया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी8783 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए मालीटी720 जीपीयू दिया गया है। फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं फैब 2 प्लस फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर कंपनी की वाइब यूआई स्किन दी गई है।

    यह फोन हाइब्रिड डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर एफ/2.0 की स्पीड के साथ आता है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े,

    ब्लैकबैरी डीटेक50 और डीटेक60 भारत में लांच, जानें कीमत और खासियत

    शाओमी ने रेडमी4, 4ए और 4 प्राइम किया लांच, स्पेसिफिकेशन्स बढ़िया और कीमत 5000 रुपये से भी कम

    4जीबी रैम, 4000 एमएएच बैटरी और तीन कैमरा के साथ लांच हुआ हुआवे मेट 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner