Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4जीबी रैम, 4000 एमएएच बैटरी और तीन कैमरा के साथ लांच हुआ हुआवे मेट 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 01:30 PM (IST)

    जर्मनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपना नया स्मार्टफोन मेट 9 लांच कर दिया है। इसकी कीमत 699 यूरो यानि करीब 51600 रुपये है

    नई दिल्ली। जर्मनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपना नया स्मार्टफोन मेट 9 लांच कर दिया है। इसकी कीमत 699 यूरो यानि करीब 51,600 रुपये है। इस फोन को चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कुवैत, मलेशिया, सउदी अरब, थाइलैंड और यूएई में लांच किया गया है। कंपनी ने बताया है कि जल्द ही इसे दूसरे बाजारों में भी पेश किया जाएगा। इस फोन की खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है। तो चलिए आपको इस फोन की सारी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुवावे मेट 9 के फीचर्स:

    इस फोन में 5.9 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। ये फोन हाईसिलिकॉन किरिन 960 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एआरएम माली-जी71 जीपीयू दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करता है। इसमें रियर पैनल पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर है जो गेस्चर को भी सपोर्ट करता है। इसमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 12 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। ये दोनों ही कैमरा f/2.2 अपर्चर स्पीड से लैस है। इसके अलावा इसके रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, हाइब्रिड जूम, डुअल-टोन डुअल-एलईडी फ्लैश और हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम फीचर दिए गए हैं। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर स्पीड के साथ 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 20 मिनट के चार्ज में पूरे दिन चल सकता है।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी ने लांच किया मी एयर प्यूरिफायर प्रो, वाइ-फाइ फीचर है खासियत

    जल्दी करें! महज 499 रुपये में मिल रहा है ये स्मार्टफोन

    मेजू ने लांच किया एम5 बजट स्मार्टफोन, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत

    comedy show banner
    comedy show banner