Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी ने लांच किया मी एयर प्यूरिफायर प्रो, वाइ-फाइ फीचर है खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 07:00 PM (IST)

    शाओमी कंपनी ने अपना नया मी एयर प्यूरिफायर प्रो लांच कर दिया है। ये प्यूरिफायर मी एयर प्यूरिफायर 2 का अपग्रेडेड वर्जन है

    नई दिल्ली। शाओमी कंपनी ने अपना नया मी एयर प्यूरिफायर प्रो लांच कर दिया है। ये प्यूरिफायर मी एयर प्यूरिफायर 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। मी एयर प्यूरिफायर 2 को पिछले साल चीन में लांच किया गया था जिसे हाल ही में भारत में भी पेश किया गया है। एयर प्यूरिफायर प्रो की कीमत 1,499 चीनी युआन यानि करीब 14,770 रुपये है। प्राप्त खबरों की मानें तो इस प्यूरिफायर की बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी। फिलहाल इसे चीन में ही लांच किया गया है। बाहर के बाजारों में इसे कब लांच किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इस डिवाइस की खासियत ये है कि ये प्यूरिफायर वाइ-फाइ को सपोर्ट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर प्यूरिफायर प्रो के फीचर्स:

    इसमें ओलेड डिस्पले दिया गया है। इस प्यूरिफायर से रियल टाइम एयर क्वालिटी और वर्किंग कंडीशन का पता चलता है। इसके अलावा ये ब्राइटनेस लेवल को ऑटोमेटिकली एडजस्ट करने में सक्षम है। वहीं, एयर के हिसाब से इसकी डिस्पले ग्रीन, औरेंज और रेड एलईडी रिंग में दिखाती है। इसमें एयर क्वालिटी सेंसर और लेजर पार्टिकल सेंसर है। इसमें वाइ-फाइ 802.11 एन सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसे मी होम एप से कंट्रोल भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि एप के जरिए इसका पावर ऑन पावर ऑफ, नाइट मोड पर स्विच करने जैसे दूसरे काम किए जा सकते हैं।

    मी प्यूरिफायर 2 के मुकाबले ये डिवाइस 61 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है। घर के अंदर 60 वर्ग मीटर तक हवा प्यूरिफाई हो सकती है। जबकि पिछले प्यूरिफायर में यह 37 वर्ग मीटर तक का एरिया कवर करता था।

    यह भी पढ़े,

    जल्दी करें! महज 499 रुपये में मिल रहा है ये स्मार्टफोन

    मेजू ने लांच किया एम5 बजट स्मार्टफोन, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत

    एस7 मिनी में है 4जीबी रैम और 16जीबी मेमोरी, कीमत सिर्फ 16000 रुपये


    comedy show banner
    comedy show banner